Love,"The Feeling Of Heart"
दोस्तों प्यार पर तक 5 ब्लॉग लिखे,जिनमें लगभग हर रिश्ते के बारे में बताया।
हर रिश्ते को रामायण के दृष्टांत से समझाने की कोशिश की।
पर अब बात करेंगे,आधुनिक समय के प्यार की।
अमूमन जिसे लोग प्यार कहते हैं,क्योंकि आजकल के माहौल को देखते हुए लोगों की सोच भी बदल चुकी है,
आज हम किसी लड़का-लड़की को एक साथ देखकर,सिर्फ यही अनुमान लगाते हैं,कि ये चक्कर चला रहे।
फिर भले ही वो दोनों सिर्फ दोस्त हों,या भाई-बहिन।।
तो कुछ ऐसे ही चक्कर/प्यार की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं।।
कॉलेज में एडमिशन हुए कुछ ही समय हुआ था,सब एक दूसरे के बारे ज्यादा से ज्यादा जानने को उत्सुक रहते थे।
कुछ ही समय हुआ था कि सभी के अपने-2 दोस्त बन गए,ग्रुप बन गए,फेसबुक पर भी दोस्त बन गए।
ये सिलसिला चलता जा रहा था,कुछ की दोस्ती और प्रगाढ़ हो रही थी,तो वही कुछ की दोस्ती प्यार में बदलने लगी थी।।
कॉलेज से हॉस्टल तक सबका अपना-अपना रंग ढंग नजर आने लगा था।
सब आपस में अपनी-अपनी बातें शेयर करने लगे थे,
इसी बीच मुझे पता चला कि मेरी दोस्त भी किसी को पसंद करती है,हालांकि वो जिसको पसंद करती थी,वो हमारे कॉलेज का विद्यार्थी नहीं था।फिर भी उनके प्यार के चर्चे जब कभी सुनने को मिल ही जाते थे,पर इधर उधर की बातों पर हम कभी प्रतिक्रिया नहीं देते थे।।
दोनों अलग-अलग शहरों में होने के कारण मिल तो नहीं पाते थे,पर फोन पर लम्बी बात किया करते थे।
एक दिन मैंने अपनी दोस्त से उसके तथाकथित दोस्त के बारे में पूछ लिया,पूछने पर उसने बताया कि पिछले कुछ सालों से वो एक दूसरे को चाहते हैं,पढ़ाई खत्म करते ही शादी कर लेंगे।
सुनकर अच्छा लगा कि रिश्ता टाइमपास के लिए नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ के लिए बना है।
समय बीतता गया,2 सेमेस्टर खत्म हो चुके थे,तीसरा चल रहा था,
और अब उनके बीच बातें होना थोड़ी कम हो गयी थी,
मेरी दोस्त इसको लेकर काफी परेशान रहने लगी थी,पर सामने से रिस्पांस कम होता जा रहा था।
अब तक मेरी दोस्त मुझसे अपनी हर बात शेयर करने लगी थी।।
तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम शुरू हुए,उसी बीच पता चला कि वो श्रीमान जी,जिनसे मेरी दोस्त बात करती थी;वो आने वाले हैं।।
दोनों मिलने का प्लान कर रहे थे,जब मुझे पता चला।।
मैंने अपनी दोस्त को समझाया कि परीक्षा खत्म होने के बाद मिले,
पर कहते हैं ना,"इश्क का पागलपन सिर्फ एक ही चीज से उतरता है,-:धोखा।।
वो मेरी बात समझी नहीं,या समझकर भी नासमझ बन गयी।।
अंततः वो दिन आ गया,जब उनको मिलना था।
आज शाम मिलने का निश्च्य किया,जबकि कल सुबह को एग्जाम था।
दोनों कॉलेज कैंटीन में मिले,7:30बजने को थे,पर मेरी दोस्त अब तक हॉस्टल नहीं आयी थी,
मैंने बॉर्डन को झूठ बोलकर उसकी परमिशन टाइम बढवाई।
अभी वो लौटकर वापस आ चुकी थी,
पर जो खुशी उसके चेहरे पर,जाने से पहले थी,वो आने के बाद नहीं दिखी।।
मैंने अभी उससे इस बारे में कुछ नहीं पूछा था।
अगले दिन सुबह एग्जाम देकर वापस आये,तो मेरी दोस्त ने रोना शुरू कर दिया,
काफी पूछने के बाद उसने बताया कि उसका वो दोस्त उससे ब्रेकअप करने के लिए आया था,
क्योंकि उसको कोई और पसंद आ गयी थी।।
एग्जाम के समय इतना डिस्टर्बेंस,समझ नहीं आ रहा था कि पढ़ाई की जाए,या उस तथाकथित दोस्त से लड़ाई की जाए,
जो पिछले काफी समय से किसी की फीलिंग्स के साथ खेल रहा था।।
रोने के चक्कर में मेरी दोस्त को फीवर हो गया,
डिप्रेशन में खाना नहीं खा पा रही थी,
और उसकी ये दशा मुझसे देखी नहीं जा रही थी।।
किसी तरह उसको समझाया कि जो अभी छोड़ गया, उसके लिए क्या रोना,और क्यों रोना।।
खुद को कमजोर कभी मत होने दो,और किसी से प्यार की भीख तो कभी मत मांगों।
कुछ दिन मेडिटेशन कराया,धीमे-धीमे सब नॉर्मल हो गया
कुछ ही समय हुआ था कि सभी के अपने-2 दोस्त बन गए,ग्रुप बन गए,फेसबुक पर भी दोस्त बन गए।
ये सिलसिला चलता जा रहा था,कुछ की दोस्ती और प्रगाढ़ हो रही थी,तो वही कुछ की दोस्ती प्यार में बदलने लगी थी।।
कॉलेज से हॉस्टल तक सबका अपना-अपना रंग ढंग नजर आने लगा था।
सब आपस में अपनी-अपनी बातें शेयर करने लगे थे,
इसी बीच मुझे पता चला कि मेरी दोस्त भी किसी को पसंद करती है,हालांकि वो जिसको पसंद करती थी,वो हमारे कॉलेज का विद्यार्थी नहीं था।फिर भी उनके प्यार के चर्चे जब कभी सुनने को मिल ही जाते थे,पर इधर उधर की बातों पर हम कभी प्रतिक्रिया नहीं देते थे।।
दोनों अलग-अलग शहरों में होने के कारण मिल तो नहीं पाते थे,पर फोन पर लम्बी बात किया करते थे।
एक दिन मैंने अपनी दोस्त से उसके तथाकथित दोस्त के बारे में पूछ लिया,पूछने पर उसने बताया कि पिछले कुछ सालों से वो एक दूसरे को चाहते हैं,पढ़ाई खत्म करते ही शादी कर लेंगे।
सुनकर अच्छा लगा कि रिश्ता टाइमपास के लिए नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ के लिए बना है।
समय बीतता गया,2 सेमेस्टर खत्म हो चुके थे,तीसरा चल रहा था,
और अब उनके बीच बातें होना थोड़ी कम हो गयी थी,
मेरी दोस्त इसको लेकर काफी परेशान रहने लगी थी,पर सामने से रिस्पांस कम होता जा रहा था।
अब तक मेरी दोस्त मुझसे अपनी हर बात शेयर करने लगी थी।।
तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम शुरू हुए,उसी बीच पता चला कि वो श्रीमान जी,जिनसे मेरी दोस्त बात करती थी;वो आने वाले हैं।।
दोनों मिलने का प्लान कर रहे थे,जब मुझे पता चला।।
मैंने अपनी दोस्त को समझाया कि परीक्षा खत्म होने के बाद मिले,
पर कहते हैं ना,"इश्क का पागलपन सिर्फ एक ही चीज से उतरता है,-:धोखा।।
वो मेरी बात समझी नहीं,या समझकर भी नासमझ बन गयी।।
अंततः वो दिन आ गया,जब उनको मिलना था।
आज शाम मिलने का निश्च्य किया,जबकि कल सुबह को एग्जाम था।
दोनों कॉलेज कैंटीन में मिले,7:30बजने को थे,पर मेरी दोस्त अब तक हॉस्टल नहीं आयी थी,
मैंने बॉर्डन को झूठ बोलकर उसकी परमिशन टाइम बढवाई।
अभी वो लौटकर वापस आ चुकी थी,
पर जो खुशी उसके चेहरे पर,जाने से पहले थी,वो आने के बाद नहीं दिखी।।
मैंने अभी उससे इस बारे में कुछ नहीं पूछा था।
अगले दिन सुबह एग्जाम देकर वापस आये,तो मेरी दोस्त ने रोना शुरू कर दिया,
काफी पूछने के बाद उसने बताया कि उसका वो दोस्त उससे ब्रेकअप करने के लिए आया था,
क्योंकि उसको कोई और पसंद आ गयी थी।।
एग्जाम के समय इतना डिस्टर्बेंस,समझ नहीं आ रहा था कि पढ़ाई की जाए,या उस तथाकथित दोस्त से लड़ाई की जाए,
जो पिछले काफी समय से किसी की फीलिंग्स के साथ खेल रहा था।।
रोने के चक्कर में मेरी दोस्त को फीवर हो गया,
डिप्रेशन में खाना नहीं खा पा रही थी,
और उसकी ये दशा मुझसे देखी नहीं जा रही थी।।
किसी तरह उसको समझाया कि जो अभी छोड़ गया, उसके लिए क्या रोना,और क्यों रोना।।
खुद को कमजोर कभी मत होने दो,और किसी से प्यार की भीख तो कभी मत मांगों।
कुछ दिन मेडिटेशन कराया,धीमे-धीमे सब नॉर्मल हो गया
आज उन बातों को सोचकर,मेरी दोस्त बहुत हंसती है,
पर उस समय वो किसी मेंटल ट्रॉमा से कम नहीं था।।
दोस्तो दुनियां में बहुत से गेम हैं, उनसे खेलो पर कभी किसी के दिल से ना खेलो।।क्योंकि जरूरी नहीं होता कि सामने वाले के पास कोई समझाने वाला हो।।
हो सकता है कि वो इंसान अपनी पूरी जिंदगी संभल ही न पाए।।
आज मेरी दोस्त की शादी हो चुकी है,
और वो अपने हसबैंड के साथ काफी खुश है।।क्योंकि अतीत की बुरी यादों के अलावा बुरे इंसान का साथ भी काफी पीछे छूट चुका था।।
ये एक रियल लाइफ की रियल कहानी है,
इसलिए इसमें किसी का नाम नहीं लिख सकते थे।।
आपको ये कहानी कैसी लगी,ये तो नहीं पूछेंगे,
पर आप ऐसा किसी के साथ नहीं करेंगे,ये अपेक्षा जरूर करते हैं।।
धन्यवाद🙏
यदि आप इस ब्लॉग को पढ़े,तो कमेंट बॉक्स में अपना नाम,व अपनी राय अवश्य दें।।
पर उस समय वो किसी मेंटल ट्रॉमा से कम नहीं था।।
दोस्तो दुनियां में बहुत से गेम हैं, उनसे खेलो पर कभी किसी के दिल से ना खेलो।।क्योंकि जरूरी नहीं होता कि सामने वाले के पास कोई समझाने वाला हो।।
हो सकता है कि वो इंसान अपनी पूरी जिंदगी संभल ही न पाए।।
आज मेरी दोस्त की शादी हो चुकी है,
और वो अपने हसबैंड के साथ काफी खुश है।।क्योंकि अतीत की बुरी यादों के अलावा बुरे इंसान का साथ भी काफी पीछे छूट चुका था।।
ये एक रियल लाइफ की रियल कहानी है,
इसलिए इसमें किसी का नाम नहीं लिख सकते थे।।
आपको ये कहानी कैसी लगी,ये तो नहीं पूछेंगे,
पर आप ऐसा किसी के साथ नहीं करेंगे,ये अपेक्षा जरूर करते हैं।।
धन्यवाद🙏
यदि आप इस ब्लॉग को पढ़े,तो कमेंट बॉक्स में अपना नाम,व अपनी राय अवश्य दें।।
एकदम सही कहा आपने बहुत ही बढ़िया एक सिख देने वाली सच्ची कहानी जो बहुत कुछ सिखाती है हमे।
ReplyDeleteधन्यवाद भाई😍
DeleteIt's really unexpected for me that you'll taking time out of your busy schedule and will give ur opinion 😊
I am so happy
Very nice di Bahut acha likha hai
ReplyDeleteThank you so much mangal bhai
Deleteबहुत ही अच्छा लेख है जैसा आपका नाम है उसके अनुरूप ही आपके कार्य भी है।
ReplyDeleteधन्यवाद तरुण,
Deleteआप इससे पहले के ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।
इसी विषय पर
जी
Deleteधन्यवाद।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteऔर सब कुछ तो सही है लेकिन क्या जैसा पुराने समय मे होता था कि माँ बाप और अन्य रिस्तेदार के द्वारा विवाह संम्बंध तय होना सही नही है,कई बार विवाह पूर्व प्यार बहुत कुछ करवा देता है,और जैसा कि मैं मानव मन के बारे में जनता हूँ वो कभी भी अपने प्रथम प्रेम को नही भूलता अतः वो जीवन मे आने वाले नूतन के साथ न्याय भी नही कर सकता
ReplyDeleteऐसा नहीं कह सकते कि arrange marriage सही नहीं है,
Deleteअभी भी 70% शादियां arrange ही होती हैं।
फिर भले ही अखबार के विज्ञापन से हों या marriage sites से।
बाकी रही पहले प्यार की बात,
तो ये सिर्फ इंसान की मनोस्थिति पर निर्भर करता है।
कई बार आप स्वयं दूसरे को धोखा देखर,किसी अन्य से शादी करते हो।
और पहला प्यार तो मां-बाप से होता है,उन्हें तक लोग भूल जाते हैं
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSurinderkumar,
ReplyDeleteहम रोज कुछ न कुछ अच्छा सीखते हैं, लेकिन महिलाओं को सम्मान देना और उनका आदर करना मनुष्य का पहला कर्तव्य हैं।
आपकी वास्तविक कहानी बहुत ही अच्छी थी और शिक्षा देने योग्य भी थी।
उसका आपकी बातों को अनसुना करने के बाद भी आपने अपना कर्तव्य निभाया और अपनी दोस्त के साथ बुरे समय भी साथ दिया उसके लिए आपका धन्यवाद।
मित्र का फर्ज ही यही होता है,कि वो अपने मित्र को समझाए,न समझे तो कोशिस करता रहे,पर साथ न छोड़े
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteउचित ही कहा हैं, जाने वालों के लिए रोना क्यूँ, उसे तो खुश होना चाहिए था, जो बाद में जाता, वो पहले ही छोड़कर चला गया।
ReplyDeleteजी बिल्कुल
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery nice didi बहुत अच्छा लिखती हो आप आज देश की हर लड़की को ओर लड़के को आपके जेसी सोच आपके जेसी जागृति की ज़रूरत है उम्मीद करता हु आपके blog बहुत ही जल्दी famous books में बदल जाए
ReplyDeleteधन्यवाद🙏
Deleteजिस प्रकार से आपने इस story में बताया की कैसे एक लड़का अपनी प्रेमिका जो उसे बहुत प्यार करती है को धोखा देता है इसमें तो साफ़साफ़ उस लड़के की ग़लती है लेकिन कभी कभी condition ऐसी हो जाती है की समाज lover को accepet नही करता है ओर इस हद तक चले जाते है की उन दोनो को अलग करने के लिए अपनी बेटी या बेटे को जान से भी मार देते है इस condition में लड़का या लड़की breakup करते है इसमें किसकी ग़लती है ओर उन्हें क्या करना चाइए इस condition में क्या उन्हें प्यार नाम से ही दूर रहना चाइए। कुछ समाज तो ऐसे होते है मेरे अपने गाँव का ही बता देता हु सब कुछ परिवार के लोग तय करते है जिनको शादी करनी होती है उनको तो एक दूसरे की सकल भी नहीं दिखाते है शादी से पहले अब social media होने की वजह से फ़ोटो मिलती है वो भी original हो इसकी कोई गारंटी नही फ़ोटो किसी की दिखाते है शादी किसी से करवाते है । क्या यह सब सही है अगर नहीं तो इस condition में lover या couple को क्या करना चाइए plzz दीदी give satisfied answer
ReplyDeleteLove marriage के लिए इंसान तब सोचे,जब उसको पता हो कि उसका परिवार सपोर्ट करेगा।।
Deleteऔर अपने परिवार के बारे में सब जानते हैं।
किसी को प्यार करके धोखा देने से बेहतर है दोस्त बनकर साथ देना।।
दूसरी बात आपने अरेंज मैरिज की कही,उसमें परिवार को चाहिए कि लड़का लड़की को मिलवाये फिर कुछ दिन दोनों को बात करने दें,थिंकिंग मिले तब रिश्ता जोड़िए,ताकि टूटने के बहाने न मिले।।
Thanks so much I am satisfied with your first answer but your second answer on arrange marriage is that family give time and chance to couple for understand each other but some society and family didn’t do it in this condition what we can do ???
DeleteThat time contact to those person,who can help u in this situation,that person might b ur sister,ur frnd,ur relative..
DeleteBy the way talk to parents directly,.
Disrespect for a while is better than divorce or leaving someone life time
ये अपने में पूर्ण आप बीती है।😊👌 इसमें प्यार की शुरुआत का खूबसरत अहसास, प्रेमियों के मिलने के इंतजार की बेचैनी और अंत में प्यार में मिले धोखे का दुख... सब कुछ समाहित है।👍👍
ReplyDeleteऔर आखिर में मित्र से मोटीवेशन पाकर मुरझा चुके जीवन की कली के पुनः खिलकर फूल बन जाने का वर्णन किया है।😊😊👌
आपने एक अच्छे व सच्चे मित्र का किरदार निभाया और जिससे आपकी वह मित्र आगे बढ़ने का साहस कर सकीं। 😊😊 आपको साधुवाद 😊😊😊😊😊
10/10 Marks 😊👌
...Kush
धन्यवाद कुश😊
Deleteमेरा मानना है, कि मित्र का साथ खुशी में दो ना दो,
पर दुख में साथ कभी ना छोड़ो।।
Kbhi kisi ki feelings ke sath nhi khelna chahiye.
ReplyDeleteसत्य वचन
Deleteबहुत खूब अच्छा लगा आप ने बहुत ही अच्छा लिखी है 🙏
ReplyDeleteधन्यवाद🙏
Deleteबहन जाग्रति गुप्ता जी आप से एक मदत चाहिए था क्या आप हमारी मदत कर सकती है क्या
ReplyDeleteआप की बहुत बड़ी कृप्या होगी 🙏
कैसी मदद?
Deletecognizable... Specially the last one क्या पता उसे कोई संभालने वाला मिले या न मिले ,,,, उम्र के इस पड़ाव में बहुतों को अपनी राहें भटकते देखा है। loved it ☺️
ReplyDeleteThank u so much😊
Deleteजहर खाकर आदमी एक बार में मरता है, पर प्यार में धोखा खाकर,पल पल मरता है।।
इसलिए किसी को किसी भी रिश्ते में धोखा न दें
Wow its true di
ReplyDeleteThanks
Deleteऐसा करना असभ्यता का प्रतीक है , एक अच्छा इंसान निसंदेह ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।।
ReplyDeleteबिल्कुल
Deleteजागृति जी, ऐसे वक्त में एक दोस्त का करीब होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है। वरना ऐसे हालात में खुद को संभाल पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है ।YQ पर आप भी हैं..अच्छा लगा ��
ReplyDeleteजी,
Deleteबहुत बहुत धन्यवाद🙏
Many get same experience school or college days as your friend love story , but actually it's not love between them ,it's a attraction above it nothing , when she met her future life partner and got married , then the true love story starts , what's love ? I call it as made for each other , I am 💯% sure that college breakup guy not soulmate of her , just a collegemate or schoolmates...
ReplyDeleteRegards
sandeep kumar
Can say,
DeleteViews and story difer person to person,
Many times couples want to get married but just bcz of society,just because of cast and all they get separate on mutual base.
We can say normal life today we live , as you you mentioned , but if you see in different angles astrology those will be soulmates , if good planets placed marriage life will be good , if any bad planets influence marriage life will be up and down , depends on birth chart of those couples . If you want you can do research on this . Any astrologers will explain better way ....
ReplyDelete