Showing posts with label Social Media. Show all posts
Showing posts with label Social Media. Show all posts

Saturday, 6 July 2019

Social Media, "A Platform Of Comments & Complements"

सोशल मीडिया,एक ऐसा मीडियम है जो आपको समाज के हर आयु वर्ग से एक साथ जोड़ता है,
यहां आपको हर तरह के लोग मिलते हैं,जिनमें कुछ अच्छे होते हैं, तो कुछ बहुत अच्छे।।
हम यहां किसी को खराब इसलिए नहीं कह रहे,क्योंकि जिसको आप खराब कहोगे,वो भी यहां किसी न किसी से अपनी तारीफ करवा ही रहा होगा।।

तो दोस्तों आज का विषय यही है,
सोशल मीडिया,"कमेंट और कॉम्प्लीमेंट" 

आज से 12-13 वर्ष पूर्व जब orkut का जमाना था,जब फेसबुक नया नया ही आया था,उस समय लोग सोशल मीडिया का उपयोग आपसी दोस्ती, रिश्ते, आदि के लिए ही करते थे।
Orkut को लोग चैटिंग,जन्मदिन की बधाई,टेस्टीमोनियल आदि भेजने के लिए ज्यादा उपयोग करते थे।।
फिर धीमे धीमे फेसबुक का विस्तार हुआ,
उसका व्यवसायीकरण शुरू हुआ,तो लोगों ने रिश्तों में भी वही सबकुछ शुरू कर दिया।।
यहाँ लोग मिलते तो बड़े ही अपनत्व के साथ हैं,पर धीमे धीमे "love in the Air" से "प्यार हवा हो गया" में परिवर्तित हो जाते हैं, हम ये कतई नहीं कह रहे कि हर कोई ऐसा ही होता है, पर 95% लोग ऐसे ही होते हैं।।
मेरा अपना तजुर्बा तो बहुत ज्यादा नहीं, क्योंकि मैंने फेसबुक से आजतक किसी को दोस्त भी नहीं बनाया।।इसका कारण कुछ ये भी है कि मेरा अपना एक्सपीरिएंस रियल लाइफ का ही कोई बहुत अच्छा नहीं रहा, जो मैं किसी से ऑनलाइन वाली दोस्ती करती।।

फेसबुक चल ही रहा था कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आ गई, यहां शुरुआती दिनों में सेलेब्स ही छाये रहते थे,क्योंकि आम जन को इसकी जानकारी कम थी।
पर आज के समय में ये हर जगह,हर आयुवर्ग के बीच छाया हुआ है, इसके कई कारण हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण तुरत समस्या समाधान भी है।।
आजकल कोई भी ट्विटर से अंजान नहीं है।

सोशल मीडिया एक बेहद खूबसूरत माध्यम होता है, हर एक तक अपनी बात पहुंचाने का।कुछ लोग इसका उपयोग अच्छी बातों को साझा करने में करते हैं,
वहीं कुछ लोग यहां भी गंदगी ही परोसते हैं।।
गली,अपशब्द मानो फैशन बन गया है।
ना किसी को किसी से भय है,ना ही किसी तरह की रोकथाम
जिसकी जो मर्जी लिखता है, फिर वहां उस बात की जरूरत हो या ना हो।
धीमे-2 ये एक अभिशाप बनता जा रहा है।
हालांकि गलत शब्दों की रोकथाम के लिए ट्विटर व फेसबुक दोनों ने ही रिपोर्ट एकाउंट का ऑप्शन खोल रखा है, जहां जांच के बाद कार्यवाही भी की जाती है।
पर सोचने वाली बात ये है कि आखिर इतना पढ़-लिखकर भी हमारा समाज जा किस ओर रहा है🤔
कुछ शब्दों के अर्थ आप समझ भी नहीं सकते परन्तु उनका उपयोग होते अवश्य देखते होंगे।।
ऐसे ही कुछ शब्द हैं, जो मुझे अतिघटिया लगते हैं-

ले ली,
फट गई,
तेरी मां का,
तेरी बहन का,
विशेष लोग,
बुद्धिजीवी,
और तमाम गालियां,जिन्हें हम यहां लिख भी नहीं सकते।।
आखिर क्यों हम अपने बौद्धिक स्तर को इतना गिराते जा रहे हैं,
क्यों हम संयमित व मर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करते,
क्यों हमें अपने माँ-बाप व भाई-बहन के लिए अलग से शब्दकोश खंगालना पड़ता है,
दोस्तों जिस प्रकार कही हुई बात अमर हो जाती है,उसी प्रकार लिखी हुई बात भी अमिट होती है।
इसलिये जितना संभव हो,शब्दों का चयन सोच समझकर करें।
क्योंकि शब्द अमर होते हैं।।
वैसे आजकल सोशल मीडिया सेल काफी एक्टिव हो चुकी है, इसलिए अच्छा ही लिखें,अन्यथा जेल जाने को भी तैयार रहें।।

अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंर बॉक्स में अवश्य दें।।
धन्यवाद🙏

अवधपुरी दर्शन को जाऊँ

खुश हूँ मैं बहुत सुनो खुशी का तुमको राज बताऊँ आये हैं अक्षत अवधपुरी दर्शन को जाऊँ सुनो अवधपुरी में आज सभी है देव पधारे शिव इंद्र यक्ष गंधर्व...