Showing posts with label My Poems. Show all posts
Showing posts with label My Poems. Show all posts

Saturday, 29 September 2018

भारत की तस्वीर

कुछ सरहद पर शहीद हुये
कुछ गलियों में मार दिए,
कुछ राजनीति के चक्कर में
कुछ समझौतों में मार दिए,
क्या कहें तमाशा भारत का
क्या कहें कहानी अब दुख की,
जब सेना भी न बच पाई
क्या बच पाएगी अब दिल्ली,
उठ जाग खड़े हो अब रण में
नापाक को तुम खत्म करो,
मंदिर बनवाकर अयोध्या में
राम राज का शुभारंभ करो
                  जागृति गुप्ता✍

नमामि गंगे

🙏नमामि गंगे🙏

भारत माँ के लाल हो,कहो तुम हर हर गंगे
नमामि गंगे-नमामि गंगे।।

गंगा को धरती पर,भागीरथ थे लाये,
पाप पुण्य का बोध कराने, ऋषि मुनि भी आये,
जप लो हरि का नाम,रहो सब साथी संगे,
नमामि गंगे-नमामि गंगे।।

कैसा चलन चला जो,गंगा हो गयी मैली,
पापों को धोते-धोते,खुद हो गयी विषैली,
रोते-रोते कहे है गंगा,मत कर मानव पंगे,
नमामि गंगे-नमामि गंगे।।

चन्द्र सी ज्योति तुम्हारी,तुम निर्मल जल धारी,
शरण में जो भी आये,तुम उसकी दुखहारी,
भूल के अपनी सभ्यता को,ना कर मानव दंगे,
नमामि गंगे-नमामि गंगे।।

करो प्रतिज्ञा अब से,कहोगे हर मानव से,
गंगा को रोकोगे,तुम दूषित होने से,
ना किया जो ऐसा,तो पछताओगे वंदे,
नमामि गंगे-नमामि गंगे।।
    -जागृति गुप्ता✍️

अवधपुरी दर्शन को जाऊँ

खुश हूँ मैं बहुत सुनो खुशी का तुमको राज बताऊँ आये हैं अक्षत अवधपुरी दर्शन को जाऊँ सुनो अवधपुरी में आज सभी है देव पधारे शिव इंद्र यक्ष गंधर्व...